भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली एवं जिला अस्पताल में चल रही असुविधाओं से करवाया अवगत

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। भाजपा विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा व प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में चल रही असुविधाओं के बारे में अवगत कराया। कटारा ने कहा कि डूंगरपुर हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग के नाम पर आम लोगों से की जा रही वसूली बंद की जाए तथा प्रशासन द्वारा जारी नियमों की पालना के अनुसार वसूली की जाए और लेब जांचे नियमित समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश भनात ने कहा कि हॉस्पिटल की आवाजाही सड़क कार्य मरमत की जाए जिससे मरीजों को आवाजाही की सुविधा मिले। इस दौरान अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश घोघरा, महामंत्री सुरमाल परमार, बूथ अध्यक्ष जीवा, डॉ. लक्ष्य शर्मा, डॉ. देवेंद्र मीणा, डॉ विश्वजीत, डॉ. गजेंद्र उपस्थित रहे।