श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के जर्जर-नकारा भवन को गिराने की कार्यवाही शुरू

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्जर एवं नकारा भवन को जिला कलक्टर सिंह के निर्देशन में सोमवार को गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिला कलक्टर सिंह ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर सिंह द्वारा रविवार को भी पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता तथा अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ महाविद्यालय का सघन निरीक्षण किया गया था। इस दौरान ही उन्होंने जर्जर एवं नकारा भवन को तत्काल प्रभाव से गिराने के निर्देश प्रदान किये थे। इस पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मार्गदर्शन एवं नगर परिषद के सहयोग से जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जिला कलक्टर सिंह ने महाविद्यालय प्राचार्य तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों से पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के बारें में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि श्री भोगीलाल पंड्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए पूर्व से ही प्रस्ताव भेजे गए हैं तथा इस संदर्भ में लगातार उच्चाधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही भी की जा रही है।