विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा ने किया एसबीपी कॉलेज व बालिका छात्रावास का अवलोकन

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा द्वारा सोमवार को श्री भोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान नकारा भवन को हटाने का कार्य किया गया। वहीं, बालिका बहुउद्देशीय छात्रावास वार्डन की उपस्थिति में छात्रावास का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वार्डन ने बताया कि छात्रावास के द्वितीय तल की हालत बहुत खराब है जिस पर कटारा ने मौके पर ही कैबिनट मंत्री बाबूलाल खराड़ी व जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से बात कर समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने इसी सप्ताह उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवाकर समस्या का समाधान करने की बात कही। अवलोकन के दौरान पंकज जैन, हर्षित नानोमा, दिलीप डामोर, महिपाल व एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।