यूपी के सभी 75 जिलों में आरओ ,एआरो परीक्षा संपन्न,मुरादाबाद में फायर ब्रिगेड भी परीक्षा के दौरान

यूपी के सभी 75 जिलों में आरओ ,एआरो परीक्षा संपन्न हुई मुरादाबाद में फायर ब्रिगेड भी परीक्षा के दौरान फायर ब्रिगेड के सभी कर्मचारी भी अलर्ट दिखाई दे रहे थे सुबह से ही मुरादाबाद में अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ड्यूटी को चेक कर रहे थे। जगह जगह फायर ब्रिगेड की लगाई गई थी ड्यूटी मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर 27072 विद्यार्थियों ने देनी थी परीक्षा।