जैसलमेर रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन ऑफिस सोमवार को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा

जैसलमेर रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन ऑफिस सोमवार को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा

इस वजह से दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से रिजर्वेशन काउंटर्स व एवीटीएम मशीनें बंद रहेंगी

ऑनलाइन टिकट बुकिंग और अनारक्षित टिकट सेवाएं चालू रहेंगी

जोधपुर,आरक्षण कार्यालय नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के कारण जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एडवांस रिजर्वेशन ऑफिस दूसरी पारी में बंद रहेगा।�

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के जैसलमेर रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन कार्यालय पुनर्विकसित की गई नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है जिसके कारण सोमवार 28 जुलाई को दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक एडवांस रिजर्वेशन ऑफिस आमजन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि स्टेशन पर तकनीकी कार्य एवं उपकरणों की शिफ्टिंग के कारण पीआरएस काउंटर्स और एटीवीएम मशीनों पर कामकाज बंद रहेगा। हालांकि इस शिफ्टिंग का ऑनलाइन टिकट बुकिंग और अन्य डिजिटल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा अर्थात आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करने की सेवाएं इससे मुक्त रहेंगी और रेलवे टिकट विंडो से अनारक्षित श्रेणी की टिकटें यात्रियों के लिए पूर्ववत उपलब्ध होंगी।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का पुनर्विकास कार्य प्रारंभ होने पर स्टेशन कार्यालय अस्थाई तौर पर अन्यत्र शिफ्ट किए गए थे जिन्हें अब चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।