वन महोत्सव में मंत्री लखन देवांगन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहनाई चरण पादुका

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन कटघोरा उपजेल परिसर में आयोजित वन महोत्सव एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को स्वयं चरण पादुका पहनाकर सम्मानित किया।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अल्प समय में जमीन पर उतार दिया है। चरण पादुका वितरण इसी का प्रमाण है, जिससे संग्राहकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत मंत्री श्री देवांगन ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही निःशुल्क पौधरोपण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।