स्कूली बच्चों के द्वारा हैप्पी रैनी डे गेड़ी डे मनाया गया

मुंगेली-आज दिनांक 23/07/2025 को शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा में लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक के मार्गदर्शन में हैप्पी रैनी डे गेड़ी डे मनाया गया लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक द्वारा सभी बच्चों को रैनी डे वर्षा ऋतु के बारे में एवम् वर्षा से होने वाले फायदे एवम् वर्षा सभी के लिए क्यों उपयोगी है विस्तार से समझाया गया यदि वर्षा ऋतु में बारिश होती तो तो हमारे दैनिक जीवन एवम् कृषि कार्यों में कितनी फायदा होती है समझाया गया एवं वर्षा से जल जंगल जमीन के फायदे को समझाया गया एवं वर्षा नहीं होने से नुकसान को भी समझाया गया एवं वर्षा ऋतु में कितना आनंद होता है चारों तरफ हरियाली नदी तालाबों झरनों में पानी देखने को मिलता है घूमने और पिकनिक मनाते है एवम् गेड़ी डे हरेली पर्व पर गेड़ी का आनन्द एक महीने पोला पर्व तक मनाते है हरेली त्यौहार हमारे छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार मनाते है हरेली त्यौहार पूरे छत्तीसगढ़ में चारों तरफ खुशी और हरियाली का त्यौहार है हरेली पर्व पर हम सभी हमारे घरों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली सभी उपकरणों का पूजन करते है जिससे सुख समृद्धि मिलती है और हम सभी छत्तीसगढ़ वासी हरेली पर्व पर गेड़ी भौंरा पिट्ठल फुगड़ी खोखो खेल खेलते है और बड़े ही धूमधाम से हरेली पर्व मनाते है रेनी डे में छाता दौड़ और गेड़ी डे में गेड़ी दौड़ भौंरा फुगड़ी खोखो प्रतियोगिता कराया गया छाता दौड़ में सविता साहू प्रथम स्थान गेड़ी दौड़ में दिनेश्वर साहू प्रथम भौंरा प्रतियोगिता में हिमांशु पिट्ठल में नमन खोखो में आशी प्रथम स्थान पर रहे सभी बच्चों को प्रधान पाठक जागेश्वर साहू सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक श्रीमती विमलेश्वरी यादव द्वारा एक एक पेन दिया गया सभी बच्चों में उत्साह एवं बहुत ही खुशी है