हरदोई में किराया विवाद बना टकराव का कारण, एबीवीपी कार्यकर्ताओं और बस कर्मचारियों में झड़प, पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने किया रोड जाम

हरदोई। सीएसएन डिग्री कॉलेज के छात्र और रोडवेज बस परिचालक के बीच किराए को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद मंगलवार को बड़ा रूप ले गया। मामला तब तूल पकड़ गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और बस स्टाफ के बीच तीखी झड़प हो गई।

पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बस चालक आसिफ और परिचालक वासिफ के साथ मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया, जिससे हरदोई से फर्रुखाबाद, सांडी और अन्य मार्गों पर करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा।

एबीवीपी जिला संयोजक पुनीत सिंह ने आरोप लगाया कि बस मालिक के प्रभाव के चलते पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना पूर्व नियोजित प्रतीत होती है।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से वार्ता की। बातचीत के बाद यह तय हुआ कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोनों पक्षों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो गया।