हरदोई में खाद की किल्लत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- यूरिया और पानी के लिए दर-दर भटक रहा किसान, सत्ता संरक्षण में हो रही कालाबाजारी

हरदोई। प्रदेश में खरीफ फसल की बुवाई के बीच खाद और जरूरी संसाधनों की कमी को लेकर किसानों की बढ़ती परेशानियों पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरा। 22 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की भारी कालाबाजारी हो रही है, जिसमें अधिकतर भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसान यूरिया और पानी के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन सरकार आँखें मूंदे बैठी है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि यूरिया की उपलब्धता सरकारी दरों पर सुनिश्चित कराई जाए और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस स्वयं ऐसे तत्वों को चिन्हित कर जनता के सामने लाएगी।

शहर महासचिव अभय कुशवाहा ने कहा कि किसानों को समय पर बिजली और केसीसी ऋण की सुगम सुविधा मिलनी चाहिए, जिससे उनकी आय बढ़ाने के दावे धरातल पर उतर सकें।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह, भुट्टो मियां, मोहन सिंह, रियाज अहमद, छोटे लाल कश्यप, सुनीता देवी, हसन अहमद, आरती शुक्ला सहित दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद रहे।