गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का संकल्प:- सेठिया

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 22 जुलाईऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान द्वारा आज चौथे वर्ष निर्धन एवं गरीब छात्र - छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की गई संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक एवं संरक्षक राजेंद्र कुमार सेठिया ने बताया कि संस्थान द्वारा सन 2021 से अनवरत निर्धन एवं गरीब छात्र - छात्राओं को स्कूल बैग एवं शिक्षण सामग्री, शूज ,कॉपियां एवं निर्धन परिवारों को कंबल सहित दोनों कोरोना काल में निर्धन परिवारों को भोजन पैकेट (20000 पैकेट )वितरित किए गए ।संस्थान द्वारा आज देवगढ़ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवगढ़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकी दरवाजा देवगढ़ के 150 निर्धन छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता CBEO देवगढ़ श्री दयानंद जी, मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शोभा लाल जी रेगर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह जी चौहान , ACBEO कान सिंह जी चौहान, भूण्डवास संस्था प्रधान शशि गिरी गोस्वामी ,JEN सा नगर पालिका शैलेंद्र आजाद थे । सर्वप्रथम संस्था प्रधान सतीश सिंह पंवार, चैन सिंह पंवार , द्वारा सभी अतिथियों का तिलक कर मेवाड़ी पगड़ी ,ऊपरना ओढ़ा गुलदस्ता प्रदान कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर सेठिया ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है संस्थान द्वारा 2021 में 785 छात्र -छात्राओ को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री एवं 805 छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,कोट, इनर इत्यादि , 2022 में 806 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री एवं 900 छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,कोट, इनर इत्यादि, 2023 में 695 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री 565 छात्र- छात्राओं को स्वेटर ,कोट, इनर इत्यादि , 2024 में 965 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री एवं 765 छात्र- छात्राओं को स्वेटर ,कोट, इनर इत्यादि वितरित किए गए हैं । 2025 की शुरुआत आज से की गई है । छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग व शुज सहित 235 परिवारों को उनी कंबल भी वितरित किए गए हैं संस्थान संयोजक सेठिया द्वारा हर समय सहयोग का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान सतीश सिंह पंवार ,चैन सिंह पंवार ,श्रीमती रेखा जीनगर, सुमन बिश्नोई ,हरकेश कुमार, पूनम शर्मा ,विनोद कुमार, राजश्री , शिवकुमार ,शंकरलाल सालवी, संजय कुमावत ,विनोद कुमार बेरवा ,दीपिका वैष्णव ,चंदा सोनी ,सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे