हरदोई में ट्रैक्टर की भिड़ंत बना तमाशा, स्टंट के शौक ने उड़ाई सुरक्षा की धज्जियां, पुलिस ने की कार्रवाई

हरदोई। जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम नीभी में दो ट्रैक्टर चालकों की सनक ने रविवार को पूरे गांव को अफरा-तफरी में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने आपसी शर्त के तहत अपने-अपने ट्रैक्टर आमने-सामने भिड़ा दिए। शर्त यह थी कि जो ट्रैक्टर मुकाबले में जीत जाएगा, दोनों ट्रैक्टर उसी के हो जाएंगे।

इस अजीबोगरीब स्टंट की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पूरा माहौल किसी मेले जैसा हो गया और लोग रोमांच के साथ इस खतरनाक खेल का तमाशा देखने लगे। ट्रैक्टरों की जोरदार भिड़ंत से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका भी जताई जाने लगी।

सूचना पाकर बघौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर मालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी युवाओं में एक खतरनाक ट्रेंड बनती जा रही है, जिसे समय रहते रोका जाना बेहद जरूरी है।

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब गांव में ऐसे आयोजनों पर नजर बनाए हुए है।