जम्मू मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने वंदे भारत ट्रेन में क्या किया! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल क्या बोले, देखिए.....

जम्मू मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ जो कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर तैनात सीसीटीसी जितेंद्र को गाड़ी संख्या 22477 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत में 20 जुलाई को यात्रा कर रहे गौरव कुमार का पर्स कोच संख्या सी/18 में यात्रा कर रहे थे जिनका पर्स ट्रेन में कही पैंट्रीकार में तैनात कर्मचारी को मिला तभी उसने गाड़ी में तैनात चेकिंग स्टाफ जितेंद्र को बताया तो तत्काल प्रभाव से ट्रेन में अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचना दी गई तभी पर्स का मालिक गौरव कुमार निकला उसे चेकिंग स्टाफ ने पर्स सफलतापूर्वक सौंप दिया यात्री ने रेलवे स्टाफ तथा रेलवे अधिकारी को धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने जितेंद्र को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।