चौपला पुल पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर कार चढ़ाने की कोशिश जान से मारने का प्रयास अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली। सावन मास में कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौपला पुल पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि रोड डाइवर्जन की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को एक कार सवार युवक दक्ष श्रीवास्तव ने जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाने की कोशिश की। आरोपी ने होमगार्ड को कार की बोनट पर लटका लिया और तेजी से वाहन भगा ले गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दक्ष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।