पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, असलहा चाकू व संदिग्ध धातु बरामद बरामद

बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त सावेज पुत्र जमीर अहमद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभियुक्त सावेज पुत्र जमीर अहमद, निवासी बास की मंडी, थाना कोतवाली , मोबिन पुत्र रईस अहमद, निवासी स्वाले नगर, एक मीनार की मस्जिद, थाना कोतवाली, कलीम पुत्र समीम, निवासी घेर शेख मिट्टू, थाना किला को एक तमंचा 315 बोर , दो खोखा कारतूस, दो नाजायज चाकू ,पीली धातु की दो अंगूठियां, तीन अन्य पिघली हुई धातुएं बरामद हुई हैं। रात्रि गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में किसी संगीन वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हुआ और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया खुलासे के अनुसार, अभियुक्त राहगीरों से ठगी, चोरी व लूट जैसे अपराधों को अंजाम देते थे। अभियुक्तों का उद्देश्य इस्लामिया ग्राउंड में अपने अन्य साथियों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देना था। सावेज पर बदायूं व शाहजहांपुर में 7 से अधिक गंभीर मुकदमे लूट, आर्म्स एक्ट, गिरोहबंदी , मोबिन पर बरेली, शाहजहांपुर व बिजनौर में कुल 9 मुकदमे , कलीम पर बरेली में एनडीपीएस, आयुध अधिनियम समेत 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रनि अमित कुमार पाण्डेय सहित 10 पुलिस कर्मी इस कार्रवाई में सम्मिलित रहे।