कार सवार ने होमगार्ड को कुचलने की कोशिश 4 किमी तक बोनट पर लटका रहा जवान

बरेली। शहर में कांवड़ यात्रा के दौरान वन-वे यातायात व्यवस्था का पालन कराने में जुटे एक होमगार्ड पर शनिवार रात कार सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने चेकिंग के दौरान कार रोकने की कोशिश कर रहे होमगार्ड अजीत कुमार को कार की बोनट पर लटकाकर करीब चार किलोमीटर से अधिक दूरी तक पूरे शहर में घसीटते हुए घुमाया और मिशन कंपाउंड के पास उसे गिराकर फरार हो गए। घटना के बाद बरेली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोतवाली, बारादरी और ट्रैफिक पुलिस की टीमें देर रात तक आरोपित युवकों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।घटना का सिलसिला:
शनिवार रात करीब 11:30 बजे, चौपुला चौराहे पर कांवड़ यात्रा के कारण लागू वन-वे नियमों का पालन करवाने के लिए टीएसआई गजेंद्र सिंह, होमगार्ड अजीत कुमार और अन्य यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार वन-वे में घुसने की कोशिश करती दिखाई दी। होमगार्ड अजीत कुमार ने कार को रुकवाने के लिए हाथ से इशारा किया और आगे खड़े हो गए, लेकिन कार सवार युवकों ने रफ्तार बढ़ा दी। जान बचाने के लिए अजीत कुमार कार की बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद युवकों ने फिल्मी स्टाइल में चौपुला से चीनी मिल, चौरासी घंटा मंदिर, पोस्टमार्टम हाउस रोड, और कोतवाली रोड होते हुए मिशन कंपाउंड चौराहा तक कार दौड़ा दी।पीछे से पीछा कर रही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी को भी आरोपितों ने टक्कर मार दी। अंत में मिशन कंपाउंड मैदान के पास पहुंचने पर अजीत कुमार कार से कूदकर किसी तरह जान बचा सके।पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नाकेबंदी कर आरोपितों की घेराबंदी शुरू कर दी। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से भी घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है। घटनास्थल से लेकर पूरी रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कार और आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि, "घटना गंभीर है। आरोपियों की पहचान के लिए सभी तकनीकी साधनों का उपयोग किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी/