संस्कार में हुआ शपथ ग्रहण समारोह अनुशासन और समर्पण की मिली सीख

रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। संस्था के प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शपथ का महत्व बताया और माता-पिता, शिक्षक, देश, कैरियर के लिए शपथ दिलवाई ताकि एक बेहतर नागरिक बनकर ऊंचा कैरियर निर्माण करें। कार्यक्रम के दौरान एक्टिंग डायरेक्टर सी पी देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, सभी शिक्षक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना त्रिपाठी एवं श्रीमती विनिता सोनी ने किया। कार्यक्रम में हेड ब्वाय देव द्विवेदी एवं हेड गर्ल के रूप में कु. किंजर पांडे को चुना गया। अन्य पदों पर चयनित छात्र-छात्राएं इस प्रकार है। हेड बॉय - देव देवेदी, हेड गर्ल - किंजल पाण्डेय, डेपुटी हेड बॉय - नेक चौधरी, डेपुटी हेड गर्ल - अदिति केडिया, स्पोर्ट्स परफेक्ट बॉय - हड्मा मडकामी, स्पोर्ट्स परफेक्ट गर्ल - वैष्णवी रॉय, डेपुटी स्पोर्ट्स परफेक्ट बॉय - युवराज पटेल, डेपुटी स्पोर्ट्स परफेक्ट गर्ल - अंशिका शराफ, कल्चर परफेक्ट बॉय - देवाश रोउल, कल्चर परफेक्ट गर्ल - जान्हवी पटेल, डेपुटी कल्चर परफेक्ट बॉय - दिशांश पटेल, डेपुटी कल्चर परफेक्ट गर्ल - दिशा चौधरी, आराधना हाउस कप्तान बॉय - आदित्य शर्मा, आराधना हाउस कप्तान गर्ल - वैभवी सिंह, आराधना हाउस वाईस कप्तान बॉय - अनमोल पाण्डेय, आराधना हाउस वाईस कप्तान गर्ल - रागिनी पटेल, अभिलाषा हाउस कप्तान बॉय - हर्ष पटेल, अभिलाषा हाउस कप्तान गर्ल - खुसी अग्रवाल, अभिलाषा हाउस वाईस कप्तान बॉय - अर्चित सिंह, अभिलाषा हाउस वाईस कप्तान गर्ल - अपूर्वा जैसवाल, अस्मिता हाउस कप्तान बॉय - हिमेश चौधरी, अस्मिता हाउस कप्तान गर्ल - मुस्कान सेखानी, अस्मिता हाउस वाईस कप्तान बॉय - निहाल सोनी, अस्मिता हाउस वाईस कप्तान गर्ल - आस्था पटेल, आस्था हाउस कप्तान बॉय - देबाशीष चौधरी, आस्था हाउस कप्तान गर्ल - साक्षी चौधरी, आस्था हाउस वाईस कप्तान बॉय - गीतेश चौधरी, आस्था हाउस वाईस कप्तान गर्ल - अंशिका पांडा।

होगा व्यक्तित्व निर्माण - रामचन्द्र

मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि यह केवल शपथ ग्रहण समारोह नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम के जरिये छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण की शुरूआत है। छात्र-छात्राओं को इस माध्यम से पद देकर उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, वाक पटुता, मंच संचालन, टीम वर्क, आत्म विश्वास की भावना आदि का संचार होता है। ताकि वो अपने जीवन के संघर्ष में बिना घबराएं मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सके।संस्कार में हुआ