रायगढ़ के श्याम मंदिर चोरी कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने शातिर चोर को 8 दिन में दबोचा

रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित श्याम मंदिर में हुई और हाई प्रोफाइल चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आठ दिन की कड़ी मेहनत, हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने, कॉल डिटेल विश्लेषण और लोगों से गहन पूछताछ के बाद अंततः पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी कामयाबी के साथ रायगढ़ पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए भगवान पर चढ़ाया गया सोने का मुकुट, श्रृंगार के बहुमूल्य गहने और दो दान पेटियों को भी बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि वित्?तमंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्?स में भी की है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रायगढ़ लेकर पहुंची है और उससे पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले में और भी खुलासे की संभावना है

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 23 जुलाई को आईजी डॉ. संजीव शुक्ला एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस हाई प्रोफाइल चोरी कांड का पूरा घटनाक्रम और जांच का ब्योरा सार्वजनिक कर सकते हैं।

क्या था मामला?

श्याम मंदिर से चोरी की यह वारदात बीते सप्ताह हुई थी, जिसमें मंदिर परिसर से भगवान की मूर्ति का सोने का मुकुट, श्रृंगार सामग्री, गहने और दान पेटियां गायब हो गई थीं। इस घटना से शहरवासियों में भारी आक्रोश था और मंदिर समिति सहित आमजन ने जल्द कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस की मेहनत लाई रंग

पुलिस ने लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तकनीकी विश्लेषण और लोगों से बातचीत के माध्यम से आरोपी तक पहुंच बनाई। आखिरकार आठवें दिन इस मामले का सफलतापूर्वक पटाक्षेप हो गया।