हरदोई में रोडवेज बस ने मारी चार भैंसों को टक्कर, तीन की मौत, ग्रामीणों का हंगामा, चालक-परिचालक हिरासत में

हरदोई। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगराजपुर गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस ने चार भैंसों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस के चालक उमर और महिला परिचालक को हिरासत में ले लिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि रोडवेज बस तेज रफ्तार से चल रही थी और लापरवाहीपूर्वक चलाई जा रही थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं, पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि रात्रि में मवेशियों को खुला छोड़ने में किसकी लापरवाही थी।

पशुपालक की तहरीर पर पाली थाने में चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मौके की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी रोष बना हुआ है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।