जोधपुर मंडल द्वारा जालौर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी संपर्क एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जोधपुर मंडल द्वारा जालौर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी संपर्क एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल द्वारा बुधवार को जालौर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कर्मचारी संपर्क शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में आयोजित किया गया।

शिविर का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की कार्य से जुड़ी समस्याएं सुनी गईं एवं अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

इस एकदिवसीय शिविर में सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया की उपस्थिति में सभी विभागों के कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कार्मिक शाखा की ओर से मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक दिनेश, कुंभाराम, तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार ने भी भाग लिया।

कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर गौरव शुक्ला, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मेहराम इसराम, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, तथा फैमिली वेलफेयर प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस शिविर में 40 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।