विधायक सलोन ने विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रायबरेली।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 विधायक सलोन अशोक कोरी द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मा0 विधायक द्वारा जनपद के पूर्व में प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी जो वर्तमान में अभी भी सेवायोजित है।उनमें से उच्चतम वेतन के आधार पर 11अभ्यर्थियों को कौशल युथ आईकॉन के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा 14 जुलाई 2025 को आयोजित रोजगार मेले में चयनित 10 अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया। जनपद में 9 उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं राजकीय/निजी (एक्शलिक, एस0डी0आई0, म्यूज हेल्थकेयर,सी0टी0ई0डी0, सी0एस0ई0डी0, विश्वामित्र,श्याम शिक्षा,सिटी मानव, रघुवीर महिला एवं अभिनव ग्राम्य विकास) को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।साथ ही जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधि सुशील गुप्ता यू0पी0 कामगार एवं श्रमिक कामगार आयोग एवं सुरेश गुप्ता व बंशल इण्डस्टी के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक द्वारा उपस्थित समस्त युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं को हुनरमन्द बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा । इसके लिए मैं राज्य एवं केन्द्र सरकार को धन्यवाद देता हूँ तथा उपस्थित युवाओं से अनुरोध करता हूँ कि विकसित राष्ट्र बनाने हेतु आप मेहनत करें और जनपद का नाम रोशन करें।कार्यक्रम की इसी कड़ी में औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधि सुशील गुप्ता यू0पी0 कामगार एवं श्रमिक कामगार आयोग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहा गया कि आप लोग प्रैक्टिकल नॉलेज लेते हुए तकनीकि का उपयोग कर अपना जीवन संवार सकते हैं।कार्यक्रम के अन्त में विवेक कुमार तिवारी जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई रायबरेली द्वारा कार्यक्रम पधारे हुए अतिथियों, मा0 जनप्रतिनिधि का आभार व्यक्त करते हुए समस्त प्रशिक्षणार्थियों को विश्व युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में कु0 नेहा प्रधानाचार्य महिला आईटीआई, राजीव कुमार सिंह, वन्दना सिंह एमआईएस प्रबन्धक कौशल विकास सहित आईटीआई के समस्त कार्यदेशक एवं अनुदेशक, योगेन्द्र मिश्रा, संजय वर्मा, बालेन्द्र, अंकुर सिंह, अब्दुल नफीस, विनय शुक्ला, अरूण शुक्ला, लवकेश एवं अन्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन सी0एम0 श्रीवास्तव कार्यदेशक रा0आई0टी0आई0 द्वारा किया गया।