हरदोई में युवती से रेप के बाद जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास, महिला आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हरदोई। जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ धोखे से घर बुलाकर अनुचित हरकत करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सहेली रीना बानो ने विश्वास में लेकर उसे अपने घर बुलाया, जहां पहले से एक युवक मौजूद था।

बताया गया कि वह युवक हैदर है, जो मूल रूप से प्रयागराज का निवासी है और इन दिनों अपनी ससुराल पिहानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहानी में आया हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि हैदर ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया, तो रीना बानो और हैदर ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

11 जुलाई 2025 को पीड़िता की शिकायत पर शाहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी महिला रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी हैदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है, वहीं युवती व उसके परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।