जोधपुर में 134 युवाओं को गजेन्द्र सिंह शेखावत व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने नियुक्ति पत्र सौंपे

प्रधानमंत्री रोजगार मेला: 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए

जोधपुर में 134 युवाओं को गजेन्द्र सिंह शेखावत व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने नियुक्ति पत्र सौंपे

जोधपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित समारोहों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के तत्वावधान में डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के सभागार में 16वें रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जोधपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर विधायक अतुल भंसाली तथा जोधपुर दक्षिण नगर निगम की महापौर सुश्री विनीता सेठ ने चयनित 134 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ और राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी भी सम्मिलित हुए।

मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि रेलवे सहित सभी विभागों में तेजी से प्रगति हो रही है। उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत को विकसित एवं भव्य राष्ट्र बनाने का सपना इन युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही साकार होगा।

उन्होंने अपने संबोधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार सृजन हेतु प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने की दिशा में एक प्रभावित कदम है उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

नियुक्तियाँ ? विभागवार विवरण

जोधपुर में इस रोजगार मेले के अवसर पर कुल 134 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें से 81 अभ्यर्थी रेलवे के विभिन्न विभागों इंजीनियरिंग, परिचालन, एसएण्डटी, यांत्रिक, विद्युत, लेखा, कार्मिक एवं मेडिकल 53 अभ्यर्थी अन्य केंद्रीय विभागों ? सीमा सुरक्षा बल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, डाक विभाग, आईआईटी, जल शक्ति मंत्रालय आदि से थे।

जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 134 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्त-पत्र प्रदान किए। इनमें से 81 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर - 46, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान और पोस्टल से 7 अभ्यार्थियों को प्रदान किए गए। इस आयोजन में 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें भारत सरकार के विभिन्न विभागों में हाल ही में भर्ती हुए लोग भी शामिल थे।

उपस्थित अधिकारीगण

समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, एडीआरएम राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, आरपीएफ सीनियर डीएससी नीतीश शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामग्री प्रबंधक) एवं (समन्वय) मनोहर सिंह, डीसीएम हितेश यादव, सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया व राधेश्याम चितारा सहित रेलवे एवं विभिन्न विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन का रूप देने के लिए कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री अंजू पुरोहित एवं राजकुमार जोशी ने किया।