हरदोई में शिवपाल यादव का सरकार पर तीखा हमला, बोले- जाति देखकर कटवा रही वोट, सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद

हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। सावन माह की शुरुआत पर हरदोई के मल्लावां स्थित ऐतिहासिक सुनासी नाथ मंदिर में दर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जाति देखकर मतदाताओं के नाम सूची से हटवाना चाहती है। उन्होंने कहा, "सरकार चुनावों में गड़बड़ी करना चाहती है और यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वादों पर भी निशाना साधा। बोले, ?15 लाख रुपये देने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादे महज जुमले साबित हुए हैं। देश की जनता अब इनके झूठे वादों को पहचान चुकी है।?

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मंत्री को बिजली संकट पर जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जयकारों के सहारे सवालों से भागने का काम किया।

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार संगठन को मजबूत कर रही है और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की असलियत उजागर करेगी।