भारत विकास परिषद शाखा औरैया ने मनाया स्थापना दिवस।



आज भारत विकास परिषद शाखा औरैया ने मनाया परिषद का 63 वा स्थापना दिवस । इस अवसर पर बृद्धावस्था आश्रम जो कि आनेपर में स्थित है में बुज़ुर्गों के बीच जाकर मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्त के संरक्षक डॉक्टर रमेश शुक्ला एव प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य अशोक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एव स्वामी विवेका नन्द एव भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया।प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर रमेश शुक्ला ने बोलते हुए परिषद के बारे में बताया कि परिषद इस तरह के सेवा के कार्य करती रहती है।प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य अशोक त्रिपाठी ने बताया कि परिषद सम्पर्क ,सेवा एव संस्कार के प्रकल्पों के अंतर्गत बिभिन्न तरह के कार्य निःस्वार्थ भाव से करती है तत्पश्चात अशोक त्रिपाठी एक भजन,उसे वक़्त भला क्या मारे जिसे औलाद ने मारा' भी गाया। इसके बाद सभी बुजुर्गों को नाश्ते में दालमोठ,मिठाई,फ्रूटी,केला एव बिस्कुट का वितरण किया गया सभी बुजुर्गों ने परिषद के सदस्यों को आशीर्वाद दिया ।
शाखाध्यक्ष गोपालजी वर्मा ने सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव देव मुनि पोरवाल ने किया।इस मौके पर शाखा कोषाध्यक्ष आनन्द बरसैया,प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक
अग्रवाल,जिला समन्वयक डॉक्टर शिव शरण सिंह परिहार,के के दुबे,जिला सह समन्वयक सौरभ पुरवार, कुलदीप सोनी,वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र त्रिपाठी,अधिवक्ता देव कांत त्रिपाठी,राज नारायण मिश्रा,राकेश गुप्ता,
एव बृद्धाश्रम के लालमनीजी एव अन्य स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिला।

देव मुनि पोरवाल-सचिव भारत विकास परिषद,औरैया।