फिरोजपुर में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया

फिरोजपुर श्रम दिवस के उपलक्ष्य में आज उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन फिरोजपुर द्वारा रेलवे क्लब, फिरोजपुर में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने उत्कृष्ट सेवा करने वाले विभिन्न विभागों के 52 रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इनमें इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा कर्षण वितरण श्रेणी के गैंगमेन, ट्रैकमेन, गेटमेन, खलासी तथा अन्य रेलवे स्टाफ शामिल थे। इसके अलावा वाणिज्य विभाग के 10 टिकट चेकिंग स्टाफ जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस वित्त वर्ष में सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया है, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे में संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े रेलकर्मी द्वारा विषम परिस्थितियों और मौषम में भी अपने कर्त्तव्य का पालन सफलतापूर्वक किया जाता है। अतः रेल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं डॉ. शिवानी,नीलम,गौरी,गरिमा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी साक्षी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी सहित अन्य रेल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।