ओखा-देहरादून-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा रायवाला,मोतीचूर व ज्वालापुर स्टेशनों पर करेगी 2 मिनट का ठहराव

11 से 23 जुलाई तक हरिद्वार में कांवड मेंला 2025 का आयोजन

ओखा-देहरादून-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा रायवाला,मोतीचूर व ज्वालापुर स्टेशनों पर करेगी 2 मिनट का ठहराव

उत्तर रेलवे द्वारा 11 से 23 जुलाई तक हरिद्वार में कांवड मेंला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु ओखा-देहरादून-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा का रायवाला, मोतीचूर व ज्वालापुर स्टेशनों पर 11 से 24 जुलाई तक ठहराव दिया जा रहा है।

गाडी संख्या 19565, ओखा-देहरादून साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 11.07.25 से 24.07.25 तक ज्वालापुर स्टेशन पर 15.53 बजे आगमन व 15.55 बजे प्रस्थान, मोतीचूर स्टेशन पर 17.00 बजे आगमन व 17.02 बजे प्रस्थान व रायवाला स्टेशन पर 17.35 बजे आगमन व 17.37 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 19566, देहरादून - ओखा साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 11.07.25 से 24.07.25 तक रायवाला स्टेशन पर 07.08 बजे आगमन व 07.10 बजे प्रस्थान, मोतीचूर स्टेशन पर 07.24 बजे आगमन व 07.26 बजे प्रस्थान व ज्वालापुर स्टेशन पर 07.52 बजे आगमन व 07.54 बजे प्रस्थान करेगी।