सहसवान में एक पेड़ माँ के नाम केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा, व ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव नें किया पौधा रोपण

बदायूँ ---ब्रेकिंग:

मोहम्मद तारिक संवाददाता

जिला बदायूँ

9634203086

-सहसवान में एक पेड़ माँ के नाम केंद्रीय राज्य मंत्री नें किया पौधा रोपण

-एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत बदायूँ जिले के विकास खंड सहसवान के गांव समदा में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा के साथ सहसवान ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने बिजलीघर पर वृक्षारोपण किया ! इस अवसर पर एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह , बीडीओ सहसवान सतीश सैनी ग्राम प्रधान भगवान दास सहित सभी कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे