उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर

दोनों साइड की बिल्डिंग का संरचनात्मक कार्य पूरा तथा फिनिशिंग कार्य प्रगति पर

मेवाड़ क्षेत्र की कला और आधुनिकता के समावेष से 354 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य

उदयपुर राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ देश विदेश में झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्व प्रमुख पर्यटक स्थल है। उदयपुर के निकट ही विश्व प्रसिद्ध स्थल नाथद्वारा, कुंभलगढ, हल्दीघाटी, रणकपुर तथा चित्तौडगढ़ है। पर्यटक मानचित्र पर पहचान रखने के कारण उदयपुर में वर्ष भर पर्यटकों का आवागमन रहता है। उदयपुर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के तहत 354 करोड़ रूपये की लागत पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेषन पुनर्विकास में मेवाड़ के हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति के साथ प्रगति पर है। यह कार्य पूर्ण होने पर देश विदेश से उदयपुर आने वाले पर्यटको को अनेक यात्री सुविधाओं के साथ अलग अनुभूति मिलेगी। इसके साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोज़गार के अवसरों में वृद्वि होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन में उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। उदयपुर सिटी स्टेषन पर मुख्य प्रवेश बिल्डिंग (पश्चिम साइड) व द्वितीय प्रवेश बिल्डिंग (पूर्व साइड) का संरचनात्मक कार्य (फ्रेम वर्क) पूरा किया जा चुका है तथा फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। मुख्य प्रवेश बिल्डिंग (पश्चिम साइड) का निर्माण लगभग 6000 वर्ग मीटर में किया जा रहा है तथा यह बिल्डिंग जी + 3 रहेगी। इसके साथ ही द्वितीय प्रवेश बिल्डिंग (पूर्व साइड) का निर्माण जी + 3 में लगभग 5800 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। स्टेशन पर पार्किंग के लिए तैयार किए जाने वाले बेसमेंट का संरचनात्मक कार्य भी पूरा कर लिया गया है तथा फिनिषिंग कार्य प्रगति पर है। पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा के लिए लगभग 11500 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्टेशन के दोनों प्रवेश की ओर पार्किंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है।

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त अजमेर छोर की ओर स्थित फुट ओवर ब्रिज को पूर्व छोर की बिल्डिंग से जोड़ने के लिए 268 मीटर लम्बे स्काई वाक का भी निर्माण किया जाएगा। स्टेशन पर लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर का कार्य प्रगति पर है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर विशाल क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 56 मी. X 72 मी. (4032 वर्ग मीटर) में एयर कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए नीवं सम्बंधी कार्य (फाउडेंशन वर्क) पूरा कर लिया गया है। यह एयर कॉनकोर्स सभी प्लेटफार्म सहित दोनो छोर की बिल्डिंग को आपस में जोड़ने का भी कार्य करेगा। इस एयर कॉनकोर्स क्षेत्र में वाणिज्यिक दुकाने, केफेटेरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, फुड कोर्ट, पर्यटक सूचना केन्द्र तथा लगभग 1000 यात्रियों के बैठने के स्थान जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर 43000 वर्ग मीटर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए चिन्हित किया गया है जिसमें 900 वर्ग मीटर में फुड कोर्ट, कॉनकोर्स में 560 वर्ग मीटर में कियोस्क तथा अन्य स्थानों पर 268 वर्ग मीटर में कियोस्क तथा 180 वर्ग मीटर में एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया जा रहा है।

उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में स्टेशन बिल्डिंग में आगमन/प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, एयर कोनकॉर्स, स्काई वॉक, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिग कॉम्पलेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फुड कोर्ट इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

स्टेशन पुनर्विकास में ऊर्जा खपत में कमी के लिए ग्रीन बिल्डिंग आधारित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। स्टेशन पर हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए 2020 केवीए क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए है। इसके अतिरिक्त कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित किए गए है।

उदयपुर सिटी स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की कार्ययोजना के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है। उदयपुर सिटी स्टेशन पर प्रतिदिन 40000 से अधिक यात्री भार क्षमता के हिसाब से यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को जल्द ही पूरा करने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि रेल यात्रियों को उदयपुर सिटी स्टेशन पर अत्याधुनिक व बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।