Chandauli News:दिल्ली में मां-बेटे की हत्या कर भाग रहा हत्यारा चंदौली में हुआ गिरफ्तार, छोटी सी बात के लिए नौकर ने काट दिया था अपने मालकिन का गला, बिहार भागने की फिराक में था आरोपी 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। दिल्ली के लाजपत नगर के दिल दहला देने वालेे दोहरे हत्याकांड का आरोपी नौकर मुकेश चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। वह मगध एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार भागने की फिराक में था।

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय स्टेशन पर निगरानी की जा रही थी। जैसे ही ट्रेन आई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया है।

दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी कस्टडी
एसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। वहां से टीम आ रही है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी मुकेश को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस आगे की पूछताछ करेगी।पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश ने अपने बयान में बताया है कि चार दिन दुकान पर नहीं गया, जिससे मालकिन नाराज हो गई। मालकिन से 25 हजार रुपया एडवांस लिया था जिसे मालकिन तत्काल मांगने लगी। इसी आवेश में उसने रुचिका सेवानी (42) और उनके बेटे कृष (14) की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद वह घर का गेट बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया था।