टिकट चेकिंग स्टाफ ने अमृतसर–हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटा हुआ कीमती सामान लौटाया

फिरोजपुर मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ ने अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटा हुआ कीमती सामान लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया।

गाड़ी संख्या 12054 (अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस) के कोच संख्या सी-1 में सीट नंबर 57, 58, 59 पर यात्रा कर रहे रेलयात्री ट्रेन से उतरने के दौरान अपना कीमती सामान ट्रेन में ही भूल गए। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही संजीव कुमार, उप मुख्य टिकट निरीक्षक, अमृतसर द्वारा अपनी समझदारी का परिचय देते हुए हैण्ड हेल्ड टर्मिनल मशीन के माध्यम से उस सीट पर यात्रा किए हुए रेलयात्री का मोबाईल नंबर ढूंढ कर यात्रियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सूचित किया कि उनका सामान कोच में ही छूट गया है। रेलयात्री ने बताया कि उनका बैग ट्रेन में ही स्टेशन पर उतरने के दौरान जल्दबाजी में छूट गया जिसमें जिसमें कीमती व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। सत्यापन की कार्यावही पूर्ण कर रेलयात्री को उनका सामान उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

रेलयात्री ने टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए भारतीय रेल का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने संजीव कुमार को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।