बारिश में नहीं रुक रहे भक्तों के कदम, उत्साह के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी की यात्रा

बारिश में नहीं रुक रहे भक्तों के कदम, उत्साह के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी की यात्रा

कटड़ा में लगातार बारिश के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा जारी है और श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। मौसम में सुधार होने पर कुछ समय के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई। सभी मार्ग खुले हैं और बैटरी कार व रोपवे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्रद्धालु भैरव घाटी में दर्शन कर यात्रा पूरी कर रहे हैं सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल तैनात है।

  • बारिश के बावजूद जारी है वैष्णो देवी यात्रा |
  • मौसम में सुधार, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू |
  • भैरव घाटी में श्रद्धालुओं की भीड़ |

कटड़ा। जारी बरसात के मौसम में श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा निरंतर जारी है। हालांकि मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है बावजूद इसके श्रद्धालुओं का जोश बना हुआ है। बुधवार को मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला क्योंकि सुबह करीब 2 घंटे श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध हुई हालांकि उसके बाद मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बादलों का झमघट लग गया ।और हेलीकाप्टर सेवा को स्थगित करना पड़ा।दिन भर आसमान पर सूर्य देव और बादलों का लुका छुपी का खेल चलता रहा। ठंडी हवाएं लगातार चलती रही परंतु वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालु भारी उमस के कारण पसीने से तर बतर होते नजर आए। फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान बैटरी कर सेवा के साथ ही रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध होती रही।श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के बाद लगातार भैरव घाटी रवाना हो रहे है और बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाते हुए अपना मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे है। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से परेशानी मुक्त बनी रहे जिसको लेकर सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं और मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।