इनर व्हील जुपिटर द्वारा डॉक्टर का किया गया सम्मान

इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा डॉक्टर डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर आलोक दंत चिकित्सक ,डॉ रवि सक्सेना दंत चिकित्सा ,डॉ सौन्दर्य सक्सेना को सम्मानित किया गया चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ने सभी को सम्मानित किया डॉ आलोक जी ने क्लब की सराहना की वह क्लब में होने वाले अच्छे कार्यों के लिए अपनी पत्नी अर्चना को भी क्लब ज्वाइन करवाया डॉ रवि सक्सेना जी अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं उसी में ही उनकी पत्नी डॉक्टर सौंदर्य जी ने क्लब को अपनी डॉक्टरी सुविधा फ्री में मोरिया करने का आश्वासन दिया क्लब की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे आगामी 6 जुलाई को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है सभी से अपील की गई है कि रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाएं और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें नीरू सक्सेना ब रचना सक्सेना ने क्लब के होने वाले कार्यों के बारे में सबको अवगत कराया भावना, शन्नू,अंजू ने आगामी तीज के त्यौहार की कार्यक्रम की भूमिका तैयार की कार्यक्रम के आरंभ में झरना, रिचा ने सभी का स्वागत किया सभी को तिलक लगाकर पुष्प देकर व इनर व्हील की मेंबर पिंस लगाकर स्वागत किया मोनिका अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में नीरू,सीमा प्रधान, शशि, कामाक्षी, अंजू भारद्वाज ,शीलू, अर्चना , शन्नो, भावना, शिखा ,रेनू, ऋचा उपस्थित रहे