विकलांग आश्रम वजीरगंज में आंवला के रवि दुआ जी की  पुण्यतिथि पर दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया

विकलांग आश्रम वजीरगंज में आंवला के रवि दुआ जी की पुण्यतिथि पर दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया

बदायूं जिले में विकलांग आश्रम वजीरगंज में आंवला निवासी रवि दुआ जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विकलांग आश्रम वजीरगंज में उनके परिवार वालों ने पुण्यतिथि पर दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया। फल व मिठाई बच्चों को वितरित की। वही आश्रम अध्यक्ष उनीश पाल सिंह ने बताया की हमारा यह आश्रम आप सभी के सहयोग से चल रहा है। आश्रम में दूर दराज से लोग आते हैं और बच्चों की मदद करते है। आश्रम में विकलांग बेसहारा बच्चों के चेहरे खिल उठे। विकलांग आश्रम में वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, पुण्यतिथि, सहित ही नहीं लोग आश्रम के लिए भी सहयोग करते है। इस मौके पर आकाश कुमार, सुनीरा सिंह गौर, चंचल यादव, विनोद कुमार भारती सहित समस्त आश्रम वासी मौजूद रहे ।