बरेली में UFO एडवरटाइजमेंट ने बवेजा स्टूडियो पर लगाया भुगतान न करने का आरोप

बरेली में फिल्म शूटिंग के दौरान वाहन सेवा प्रदाता कंपनी को बकाया भुगतान नहीं मिलने का मामला सामने आया है। UFO एडवर्टाइजमेंट एंड मार्केटिंग के मालिक राहुल सैनी ने बवेजा स्टूडियो पर 7.5 लाख रुपए का भुगतान रोकने का आरोप लगाया है। राहुल सैनी ने बताया कि उनकी कंपनी ने 1 जून 2025 से बरेली में चल रही फिल्म की शूटिंग के लिए वाहन उपलब्ध कराए थे। कुल बिल 11.50 लाख रुपए का था। स्टूडियो ने 19 जून को केवल 4 लाख रुपए का भुगतान किया। शेष राशि के लिए लगातार टालमटोल की जा रही थी। 2 जुलाई को सुबह 9 बजे जब राहुल बकाया राशि लेने होटल पहुंचे, तो उन्हें धमकी देकर बाहर निकाल दिया गया। राहुल ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राहुल ने पुलिस से बकाया राशि दिलवाने की मांग की है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।