पट्टा पॉलिटिक्स में गरमाई सियासत: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दावा – “भाजपा ने जिंदगी में कभी पट्टा बांटना सीखा ही नहीं”

कोरबा | 2 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ में भूमि अधिकार (पट्टा) को लेकर सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत वर्ष 25 अगस्त 2023 को कोरबा में निकाली गई पट्टा अधिकार व प्रधानमंत्री आवास महारैली के बाद भी आज दिनांक तक न तो किसी भी हितग्राही को पट्टा मिला, न ही पंजीयन की कोई प्रक्रिया शुरू की गई। जिस फॉर्म के आधार पर पंजीयन की बात कही गई थी, उसका भी अब तक कोई सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं हुआ है।

पूर्ववर्ती पट्टों को फर्जी कहने वाली भाजपा, आज तक नहीं दे सकी एक भी पट्टा

पूर्व कांग्रेस शासनकाल में करीब 10,000 से अधिक पट्टे विधिवत सरकारी प्रक्रिया और दस्तावेजों के साथ जरूरतमंदों को वितरित किए गए थे, जिनमें नगरीय निकाय की मुहर और राजस्व विभाग की स्वीकृति शामिल थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने इन पट्टों को ?फर्जी? कहकर खारिज कर दिया और वादा किया कि नई सरकार आने पर वास्तविक पात्रजनों को पट्टे वितरित किए जाएंगे।

जयसिंह अग्रवाल का तीखा हमला ? "भाजपा ने जिंदगी में कभी पट्टा बांटना सीखा ही नहीं"

आज कोरबा में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा:

?भारतीय जनता पार्टी ने जिंदगी में कभी पट्टा बांटना सीखा ही नहीं है। हमने 10 हजार पट्टे बांटे, भाजपा भी उतने ही बांट दे तो हम बराबर मान लेंगे। नहीं तो जनता से माफी मांगे। और अगर न माफी मांगे, तो जनता आगामी चुनाव में हिसाब जरूर पूछेगी।?

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार के समय वितरित किए गए वैध पट्टों को ?फर्जी? बताकर केवल राजनीति की थी, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके। लेकिन डेढ़ साल की सरकार में आज तक एक भी पट्टा न बांट पाना भाजपा की विफलता को दर्शाता है।

कांग्रेस का पलटवार और खड़गे की सभा की तैयारी

यह बयान उस समय आया है जब आगामी 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियाँ कोरबा में ज़ोरों पर हैं। आज कोरबा में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गई।

अमरजीत भगत ने जहां खड़गे की सभा और साय सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति साझा की, वहीं जब पत्रकारों ने कांग्रेस सरकार के दौरान बांटे गए पट्टों पर सवाल पूछा, तो जयसिंह अग्रवाल ने माइक संभालते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में भाजपा को घेरा और कहा:

"ओरिजनल तो छोड़िए, भाजपा यह तक नहीं बता पा रही कि उनका ?पट्टा फार्म? आखिर है कहाँ??

पिछले कई मुद्दों में भी रहे मुखर

गौरतलब है कि यह पहला अवसर नहीं है जब जयसिंह अग्रवाल ने राज्य सरकार को घेरा हो। इससे पहले वे सीएसआर मद से सड़क निर्माण, कोरबा के निजी संयंत्रों की मनमानी, और नगरीय अनदेखी जैसे मुद्दों पर भी लगातार मुखर रहे हैं। अब "पट्टा पॉलिटिक्स" पर उनके इस दो टूक बयान से एक बार फिर सूबे की राजनीति में गर्माहट बढ़ना तय है।

रिपोर्ट: समीर खूंटे | CitiUpdate | कोरबा