प्राथमिक विद्यालय का दूसरे गांव में मर्जर और किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाअध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्राम मथना जपती में आने वाले प्राथमिक विद्यालय मथना जपती को दूसरे गांव रानीगंज के प्राथमिक विद्यालय में मर्जर कराए जाने के विरोध में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। गुरदीप सिंह ने बताया कि मथना जपती में प्राथमिक विद्यालय सन 1974 से चल रहा है। ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय ग्रामीण से जब बात हुई तब बताया गया कि इस विद्यालय को पड़ोस के गांव रानीगंज के प्राथमिक विद्यालय के साथ मर्जर कर दिया गया है, पर इस विद्यालय में आने वाले लगभग 50 बच्चों के अभिभावक ऐसा नहीं चाहते हैं। प्राथमिक विद्यालय मथना जपती सड़क के समीप स्थित है। जबकि पूरा क्षेत्र जंगल का है। जिससे जंगली जानवरों (बाघ) का खतरा हर समय रहता है। प्राथमिक विद्यालय मथना जपती में जंगल किनारे बसे गांव पुरैनी दीपनगर से भी बच्चे पंजीकृत हैं जो कि पहले ही दो किलोमीटर पैदल चलकर आते हैं। उनके लिए तो प्राथमिक विद्यालय रानीगंज लगभग 4 किलोमीटर पड़ जाएगा। 6 से 7 साल का बच्चा 4 किलोमीटर पैदल चलकर कैसे वहां तक पहुंचेगा। और इन सब बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय मथना जपती सबसे सुलभ शिक्षा केंद्र है। इसके साथ ही लोकसभा एवं विधानसभा के तीनों पोलिंग बूथ भी प्राथमिक विद्यालय मथना जपती में ही है। प्रत्येक प्रकार के सरकारी कामकाज की बैठकें प्राथमिक विद्यालय मथना जपती के परिसर में ही संचालित होती हैं। जहां पर सभी ग्रामवासी सुगमता से उपस्थित हो जाते हैं। सभी ग्रामवासी चाहते हैं कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न किया जाए। विद्यालय यथास्थान पर ही बना रहे। विद्यालय बच्चों के भविष्य की नींव है और इसे हटाना या दूर करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की समस्याओं जैसे समिति पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। वहीं कई प्राइवेट उर्वरक केंदों पर यूरिया के साथ जिंक, नैनो, दी जा रही है, इनपर कार्रवाई होनी चाहिए। मंडी में आ रही मक्के की फसल का उचित दाम दिलाए जाने, सीड प्लांट की आड़ में गेहूं के अवैध भंडारण की जांच, आवारा पशुओं को पकड़वाने, माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग का 7 किलोमीटर का अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने आदि कई मांगे भी रखी गई।
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी, जिला महासचिव बलजीत सिंह, ग्राम प्रधान भरतलाल, पूर्व प्रधान चोखेलाल, रोजगार सेवक ओमप्रकाश सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।