चेयरमैन प्रतिनिधि ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पीलीभीत। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। कलीनगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने नगर पंचायत कलीनगर एवं सोशियोवाइटल नेटवर्क फाउंडेशन के द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को सी एंड जे इण्टर कॉलेज कलीनगर से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में बच्चे नारा लगा रहे थे- हम सबने यह ठाना है, संचारी रोग भगाना है। स्वच्छता अपनाए, बीमारी भगाएं। स्वस्थ जीवन का यही है नारा, संचारी रोगों से मुक्त हो नगर हमारा।कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि ने ककहा कि नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से नालियों की सफाई एवं कूड़ा निस्तारण के साथ साथ रोस्टर के अनुसार सभी वार्डो/मोहल्लों में एंटीलार्वा स्प्रे एवं फॉगिंग की गतिविधिया संचालित की जाएगी। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में सोशियोवाइटल नेटवर्क फाउंडेशन टीम द्वारा प्रत्येक घर पर जाकर घर वालों को संचारी रोग के बारे में बताने के साथ साथ घर के अन्दर जाकर यह निरीक्षण किया जाएगा कि घर में कहीं भी टूटे फूटे सामानों अथवा अन्य अनुपयोगी पात्रों में जल भराव न हो और यदि ऐसा मिलता है तो तत्काल गृहस्वामी के समक्ष उसे खाली कराया जाएगा। ऐसे पात्रों में ही डेंगू अथवा मलेरिया के लार्वा पनपते हैं। जागरूकता रैली में नगर पंचायत एवं सोशियोविटल नेटवर्क फाउंडेशन टीम के साथ सी एंड जे इण्टर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय एवं ए एस पब्लिक स्कूल की सहभागिता रही। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती, सी एंड जे इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सहित शिक्षकगण रामकुमार वर्मा, गंगाराम, ज्योति, आरती यादव, अर्चना, नगर पंचायत कार्यालय से राजीव कुमार, अरविन्द यादव, अनुराग पाण्डेय, नरेश शर्मा, परीक्षित पाण्डेय, वेदप्रकाश एवं सोशियोवाइटल नेटवर्क फाउंडेशन टीम से वरुण शर्मा, जावेद सिद्दीकी मौजूद रहे।