कोटेदार के घर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

ऊंचाहार,रायबरेली।तहसील क्षेत्र के ईश्वरदासपुर ग्रामपंचायत में मंगलवार को कामता प्रसाद(कोटेदार )के दरवाजे सैकड़ो लोगो की उपस्थिति मे एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अगुवाई सामाजिक स्वाभिमान से सत्ता की ओर संगठन के अध्यक्ष डॉ.सीके वर्मा ने की।डॉ. वर्मा ने अपने सम्मान में इकट्ठे हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो लोग मेरे सम्मान में यहां इकट्ठे हुए हैं,उनका अहसान मैं कभी नहीं भूलूंगा।उन्होंने अपने युवाओं से अपील की कि आने वाले 2027 के चुनाव में एक साथ संगठित होकर सत्ता की ओर कदम बढ़ाना है।डॉ.वर्मा ने आगे कहा कि जो भी युवा चुनाव लड़ेगा,उसका तन,मन,धन से साथ देने का काम करूंगा।कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, राजू नंद,सतीश वर्मा,संदीप सेन(प्रधान),अरविंद गौरव, राहुल निर्मल बागी,ऋषभ सेन,रमेश सविता,अनिल सविता,अलोक शर्मा,रवि सेन,अभिषेक कुमार,सुमित शर्मा,हर्षित कुमार,सुरेश शर्मा,नीरज शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।डॉ.सीके वर्मा और उनके संगठन का उद्देश्य सामाजिक एकता और विकास को बढ़ावा देना है और वे अपने क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम कर रहे हैं।