पीलीभीत में जवान की पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले दोनों आरोपी देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति,देवर और सास ससुर,देवरानी सहित सात लोगों के खिलाफ किया है

राजेश गुप्ता पीलीभीत

बीएसएफ में तैनात जवान की पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले दोनों बलात्कारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति,देवर और सास ससुर,देवरानी सहित सात लोगों के खिलाफ किया है मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसके दो देवरों ने जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा उसके वीडियो और फोटो भी बना लिए गए।जब विवाहिता का पति अवकाश पर घर लौटा तो फोटो और वीडियो की जानकारी पति को हुई तो पति ने अपने परिजनों के साथ विवाहिता के साथ मारपीट कर दी।विवाहिता के द्वारा पुलिस से लिखित रूप से शिकायत की गई जिस पर जहानाबाद पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों हरिओम और कमल किशोर को जेल भेज दिया गया है।बताया गया है दोनों ही आरोपी विवाहित महिला के सगे देवर हैं और विवाहित महिला का पति बीएसएफ में नौकरी करता है।मीडिया को जानकारी देते हुए कोतवाल मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया है कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला के द्वारा लिखित रूप से दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें दुष्कर्म करने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।