जिले में उर्वरक की दुकानों पर ओवररेंटिग व अन्य उत्पादों को साथ में देने की शिकायतों पर सात दुकानों का लाइसेंस निलंबित

पीलीभीत। जिले में उर्वरक की दुकानों पर ओवररेंटिग व अन्य उत्पादों को साथ में देने की शिकायतों पर सोमवार को कृषि, सहकारिता, भूमि संरक्षण और गन्ना आदि विभागों के अधिकारियों ने छापा मारा। बरखेड़ा की एक उर्वरक की दुकान पर अन्य उत्पादों की टैंगिग मिली। छह दुकानें बंद पाई गईं। सभी सात उर्वरक की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को कई दिनों से सहकारी समितियों पर खाद की किल्लत व खाद के साथ अन्य उत्पादों की दिए जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीएम ने छापा मारने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने सहकारिता विभाग, गन्ना, भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ जिले की सहकारी समितियों व उर्वरक की दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने पूरनपुर की छह, बिलसंडा की पांच, बीसलपुर की छह, ललौरीखेड़ा की आठ, अमरिया की तीन व बरखेड़ा की पांच दुकानों की जांच की। बरखेड़ा की मैसर्स भारती पेस्टीसाइड पर उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टैंगिग पाई गई। टीम ने दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही जिले की छह दुकानें बंद पाई गईं। सभी सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।