उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा बीकानेर-मेड़ता रोड रेल खंड का निरीक्षण

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा बीकानेर-मेड़ता रोड रेल खंड का निरीक्षण

यात्री सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का किया बारीकी से अवलोकन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नोखा, नागौर और मेड़ता स्टेशनों पर कार्यों की समीक्षा

जोधपुर।उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को जोधपुर रेल मंडल के बीकानेर-मेड़ता रोड रेल खंड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी सहित प्रधान कार्यालय एवं जोधपुर मंडल के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अमिताभ ने नोखा, नागौर एवं मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों का दौरा किया, जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने इन स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, यात्री सुविधाओं की स्थिति तथा सेफ्टी मानकों की बारीकी से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को रेल संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौंपे, जिन पर महाप्रबंधक द्वारा यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

अमिताभ ने अलाय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एवं अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने बदवासी-नागौर रेलखंड में आरयूबी संख्या 9-ई तथा समपार फाटक संख्या 60 का निरीक्षण कर वहां की संरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए गेटमैन को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

नागौर स्टेशन पर जीएम ने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली एवं सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने नए स्टेशन बिल्डिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जीएम अमिताभ ने नागौर रेलवे यार्ड की गैंग नंबर 16 का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने कर्मचारियों के रेल आवास का भी अवलोकन किया तथा रेलकर्मियों को सेफ्टी से जुड़े कार्यों को सुरक्षा के साथ अपनी जिम्मेदारी से करने की बात कहीं।

मेड़ता रोड मेमू रैक/डेमू शेड का उद्घाटन और संरक्षा संवाद

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर विकसित की जा रही यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने नवनिर्मित मेमू रैक रखरखाव सुविधाओं का डेमू शेड मेड़ता रोड में विकास कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात डेमू साइड में रेलवे संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। इस संवाद का उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों, कार्यस्थल पर बरती जाने वाली सावधानियों तथा दुर्घटनारहित संचालन के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न विभागों ? जैसे इंजीनियरिंग, ऑपरेशन, विद्युत, सिग्नल एवं टेलीकॉम ? के वरिष्ठ अधिकारी, सुपरवाइजर और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रधान कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी का जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत एवं संचार) अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे।