भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक का आयोजन


भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने कहा की दिनांक 9=6=2025 आंदोलन में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया और जिलाधिकारी ने एक सप्ताह का समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन उस पर कोई भी प्रभावी कार्रवाई न होने से संगठन में रोष व्याप्त है पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक निसार शह ने कहा जिला खनन अधिकारी की लापरवाही के चलते पीलीभीत में हो रहा है हो धड़ल्ले से खनन, खनन रोकने में असमर्थ जिला खनन अधिकारी पीलीभीत जिला सचिव बालमुकुंद प्रजापति ने कहा जिला पूर्ति अधिकारी की लापरवाही के चलते जिला पूर्ति अधिकारी की मिलीभगत चलते क्षेत्र पीलीभीत क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों को मिट्टी मिला राशन मिल रहा है तथा प्रत्येक राशन कार्ड धारक को मानक के अनुसार 1 किलो कम राशन देते हैं कोटेदार प्रत्येक गांव में जिला पूर्ति अधिकारी के संरक्षण में पनप रहा है गोरख धंधा, पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा पीलीभीत जिले के समस्त थानो मे पनप रहा है भारी भ्रष्टाचार पीड़ित को करते हैं परेशान दबंग का हौसला बुलंद पुलिस की लापरवाही से आम जनता परेशान उठ रहा है विश्वास जनता का पुलिस से,मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल बरेली लालू मिश्रा ने कह महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में ग्राम प्रधान एवं सचिव मिलकर कर रहे हैं पैसे का बंदर बाट नहीं मिल पा रहा है जनता को उनके अधिकारों का लाभ पंचायत को संबोधित करते हुए जिला पत्रकार संगठन अध्यक्ष हरिओम बाजपेई ने कहा जनपद पीलीभीत में फूड इंस्पेक्टर की मिली भगत से मिलावटी व नकली खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है इसमें कई बार शिकायत की उन पर भी शासन प्रशासन के कानों में जू नहींरेंगी यदि ऐसा ही चला रहा तो होगा महा आंदोलन पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील मीडिया प्रभारी सब लोग सबलू खान पूरनपुर ने कहा पूरनपुर तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है किसान परेशान है शासन प्रशासन मौज में है प्रत्येक किसान के अंश निर्धारण में काफी दिक्कत हो रही है किसान परेशानी का सामना कर रहा है पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा पीलीभीत तहसील में पनप रहा है भ्रष्टाचार का गोरख धंधा आला अधिकारियों की शह पर पीलीभीत तहसील क्षेत्र का किसान परेशान है अंश निर्धारण घरौनी आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आदि पर बिना सेवा शुल्क के कोई भी तहसील में कार्य नहीं किया जाता है किसान परेशान है शासन प्रशासन मौन है आवारा पशुओं बंदरों का एवं जंगली जानवरों का आतंक है किसानों का जीवन जीना दुबर हो गया है पंचायत में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अमरिया राम प्रसाद ब्लॉक अध्यक्ष ललोरीखेरा खेड़ा सुखलाल गंगवार सुरेश कुमार पासवान जिला सचिव डालचंद मौर्य तहसील प्रचार मंत्री निर्मल सिंह वीरेंद्र गिरी तहसील अध्यक्ष बीसलपुर महेंद्र सिंह गंगवार रामकुमार ओमप्रकाश नरेंद्र कुमार राठौर जगदीश सुरेश कुमार सोहनलाल लालता प्रसाद टीकाराम मोहम्मद रफी मनोज राठौर अनवर शाह सुहाना शाहनवाज शाह संजय कुमार अमर सिंह वर्मा राम बहादुर पाल प्रवेश कुमार पाल संजीव शांति स्वरूप हर नारायण संजय सिंह अरविंद गंगवार रामली मोर कुमारी जमुना देवी पार्वती बसंती देवी चमेली देवी कमला देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण पंचायत में मौजूद रहे