बीसलपुर। निगोही रजवाहा नहर कटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल

निगोही रजवाहा कटने से रामनगर जरा कोठी मार्ग बंद।
सूचना मिलते ही किसान नेता देवस्वरूप पटेल मौके पर पहुंचे।
दियोरिया कला। रामनगर में जमुनी कुंडा के पास निगोही रजवाहा नहर कटने से रामनगर जरा कोठी सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है नहर कटने की सूचना मिलते ही किसान नेता देवस्वरूप पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता एसके जैन से फोन पर वार्ता की और क्षेत्रीय अवर अभियंता को मौके पर भेजने का आग्रह किया।
दियोरिया कला से रामनगर बडेपुरा कुसमा कई गावों से होते हुए जो सड़क जरा कोठी तक जाती है इस मार्ग से दूरियां क्षेत्र के बीसलपुर विधानसभा बरखेड़ा विधानसभा पूरनपुर और जिला मुख्यालय जाने पर लोगों के लिए सबसे आसान सड़क मार्ग है यह मार्ग कलरात्रि भयंकर बारिश एवं बाढ़ के पानी से ग्राम रामनगर के जामुनी कुंडा देव स्थल के पास लगभग चार-पांच मी धस कर कट गया जिसको आज सुबह रामनगर बडेपुरा कुसमा के अमर सिंह आदि ने मुझे दूरभाष पर जानकारी दी अबिलम्ब हमने साथियों के साथ जाकर वहां पर देखा और सभी से सावधानी बरतने को कहा मौके पर अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी निर्माण खंड श्री एसके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्रीय अवर अभियंता को मौके पर निरीक्षण करने का आग्रह किया साथ ही इस मार्ग के दोनों तरफ से जहां से ग्रामीण रास्ता का विकल्प है जाने का वहां पर रास्ता बंद होने का संकेत बोर्ड लगाने और जरा कोठी तरफ से रामनगर तरफ से भी जहां से दूसरी सड़क मार्ग गांव में होकर जाती हैं वहां पर रास्ता बंद होने और रास्ता किस तरफ से वैकल्पिक जा रहा है उसका सांकेतिक बोर्ड सावधानी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाने का अनुरोध किया है हम अपने दूरियां रामनगर आसपास के गांव के सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हैं कि सभी लोग इस सड़क पर रामनगर के पास आने-जाने में सावधानी बरतें सड़क मार्ग जो कटा है रामनगर के जमनी कुंडा देवी स्थल पर यहां पर बारिश और बाढ़ कम होने पर अभिलंब सही कारने को माननीय सांसद पीलीभीत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी से आग्रह आप सब जनता क्षेत्रवासियाे की आवागवन की समस्या देखते हुए मेरे द्वारा अनुरोध के साथ अवगत करा दिया गया है