कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बाबत जानकारी दी गई है। लिस्ट में कुल 9 लोगों के नाम हैं। जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का भी नाम शामिल है। दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है उनके अलावा फूल सिंह बरैया को भी मध्य प्रदेश से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी, फूले देवी नेतम, झारखंड से शहजादा अनवर, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कॉर्नेलियस, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 26 मार्च को होना है।