4 दिन से लापता बच्चे का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम 

बरेली। संजयनगर में तीन दिन पूर्व लापता हुए आठ वर्षीय मासूम का शव सोमवार को घर से चंद कदम की दूरी पर सीवर लाइन में पड़ा मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। संजयनगर निवासी हरिमोहन यादव का आठ वर्षीय पुत्र विराट यादव 30 मई की शाम करीब पांच बजे घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पिता हरिमोहन ने बारादरी थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी कैमरे से हुआ मामले का खुलासा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मासूम विराट रेजीडेंसी कॉलोनी की ओर जाता दिखा। इसके बाद परिजनों और पुलिस ने क्षेत्र में फोटो दिखाकर बच्चा तलाशने की कोशिश की, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सोमवार को पुलिस ने इलाके में एक खुली सीवर लाइन पर संदेह जताते हुए जेसीबी मंगाकर खुदाई कराई। इस दौरान घर से महज सौ मीटर की दूरी पर सीवर लाइन में मासूम का शव पड़ा मिला। शव देखते ही परिजनों की चीख-पुकार मच गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस, प्रशासन पर गंभीर आरोप बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन कई दिनों से खुली पड़ी थी, लेकिन किसी ने उसे ढकने की जहमत नहीं उठाई। यदि समय रहते सुरक्षा के इंतजाम किए जाते तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। प्रशासन की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली और एक परिवार को हमेशा के लिए गम के साए में डुबो दिया।