महिला का नकदी से भरा बैग व मोबाइल समेत बैग उड़ाया

बरेली जेवरात की खरीदारी करने आई महिला का एक लाख रुपये व मोबाइल समेत बैग छीनकर दो उचक्के फरार हो गए। इस मामले मे थाना किला मे मुकदमा दर्ज कराया गया है इज्जतनगर मे मुंशीनगर विहारमान नगला मे रहने वाली शालू वर्मा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह किला बाजार मे जेवरात खरीदने आई थी। शाम करीब सात बजे वह किशन कुमार ज्वेलर्स की दुकान से घर लौटने के लिए किला पुल के पास खड़ी कार मे बैठ रही थी। इसी दौरान पीछे से
आए उचक्के ने उनका बैग झपट्टा मारकर खींच लिया और पास ही बाइक लेकर खड़े साथी के साथ फरार हो गया बैग में एक लाख रुपये, मोबाइल और क्रेडिट कार्ड समेत कुछ दस्तावेज थे ।बाजार गई महिला से टप्पेबाजों ने उड़ाए टॉप्स और मंगलसूत्र इज्जतनगर मे सौ फुटा रोड की रहने वाली जावित्री देवी को टप्पे बाजों ने बातों में फंसाकर कुंडल व टॉप्स उड़ा लिए। इस मामले मे बारादरी मे रिपोर्ट लिखाई गई है जावित्री देवी का कहना है कि 24 मई की शाम करीब सात बजे वह श्यामगंज से खरीदारी कर घर जाने को टेंपो में बैठी। टेंपो में बैठे व्यक्तयों ने बातों में फंसाकर उनका बैग ले लिया और काफी देर तक अपने पीछे घुमाते रहे फिर चोरों का भय दिखाकर उनके कुंडल व व मंगलसूत्र उतरवाकर पर्स में रखवाया और जाने लगे। इस पर उन्होंने आरोपियों को रोककर अपना पर्स वापस ले लिया और इसी बीच वे भाग निकले। उन्होंने पर्स खोलकर देखा तो मंगलसूत्र और कुंडल चोरी हो चुके थे इस पर उन्होंने थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है।