राजमिस्त्री को रोडवेज की बस में नशा देकर लूटा

बरेलीदिल्ली से घर आते समय रोडवेज की बस में जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक राजमिस्त्री को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया जेब में रखे रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए रोडवेज के परिचालक ने बेहोशी हालत में युवक को सैटलाइट बस स्टैंड पर उतार के चला गया। भाई ओमप्रकाश ने बताया थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बड़ागांव निवासी 40 वर्षीय रामौतार पुत्र द्वारका प्रसाद कई साल से दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है सोमवार की रात को दिल्ली से रोडवेज की बस घर बड़ा गांव आ रहा था मुरादाबाद से पहले उसके भाई से फोन पर बात हुई उस समय ठीक-ठाक था उसके बाद मुरादाबाद के बाद जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्यों ने रामौतार को नशीला पदार्थ खिला दिया रामौतार बेहोश हो गया उसकी जेब में रहे रूपये और मोबाइल लूट कर ले गए । रोडवेज की बस वाले ने सैटेलाइट बस स्टैंड पर उसे उतार दिया पुलिस ने बेहोशी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया रामौतार के पास एक पर्ची थी उसमें घर का पता लिखा था उसके द्वारा परिवार वालों को सूचना मिली परिवार वाले अस्पताल पहुंचे रामोतार जिला अस्पताल में बेहोशी हालत में मिला।