पुलिस लाइन में महिला सिपाही पर हमला, पति ने हथौड़ा मारकर किया घायल

बरेली। पुलिस लाइन में महिला सिपाही पर उसके पति ने हमला कर दिया। आरोपी ने हथौड़े से उस पर प्रहार किया, जिससे महिला सिपाही घायल हो गई। पीड़ित ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यूपी 112 (पीआरवी) पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल पर उसके पति ने हथौड़े से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। घायल महिला सिपाही कोतवाली पहुंची और मुरादाबाद निवासी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी शीतल ने कोतवाल अमित पांडेय को बताया कि वह यूपी 112 पर बरेली में तैनात हैं और पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रहती हैं। वर्ष 2012 में शीतल की शादी मुरादाबाद जिले के थाना डिलारी के गांव नगला ताहर निवासी सुनील से हुई थी। आरोप लगाया कि पति सुनील शराब पीकर अक्सर शीतल की पिटाई करता था। परेशान होकर शीतल अपने बच्चों के साथ बरेली पोस्टिंग कराकर अलग रहने लगी। पति मुरादाबाद में ही रहता है।शीतल ने बताया कि 26 मई को जब उनकी बेटी दूध लेने पुलिस लाइन के बाहरी हिस्से में गई तो मुंह पर कपड़ा बांधकर सुनील ने उसका पीछा किया। बेटी के बताने पर जब शीतल देखने आईं तो कार के पीछे छुपा सुनील सामने आ गया और शीतल पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले में शीतल के हाथ में काफी चोट लगी। कोतवाली में शीतल की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है।