जुआ खेलने वाले 6 गिरफ्तार, कब्जे से ताश के पत्ते. 3,020 रुपये, 4 मोबाइल फोन बरामद

बरेली। भमोरा थाना प्रभारी भमोरा ने पुलिस टीम के साथ देवचरा मंडी बाजार से 6 अभियुक्तगण विनोद सिंह पुत्र बेदपाल निवासी ग्राम सिरसा थाना भमोरा, गंगासहाय पुत्र रामचरन लाल निवासी सिरसा बिछुरैया थाना भमौरा , हरिराम पुत्र परमेश्वरी निवासी ग्राम सिरसा थाना भमोरा , राजपाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम सिरसा थाना भमोरा , प्रेमशंकर पुत्र वीरसहाय निवासी ग्राम सिरसा थाना भमोरा , सूरजपाल पुत्र रामलाल निवासी सिरसा बिछुरैया थाना भमोरा को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते, कुल 3,020 रुपये, कट्टा, 4 मोबाइल फोन बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना भमोरा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि इन्द्रपाल सिंह कांस्टेबल राहुल कुमार अनिल कुमार चन्द्रपालदीपक कुमार मौजूद थे।