बारादरी पुलिस ने ट्राली पलटने से हुई मौत के मामले में वांछित ठेकेदार को किया गिरफ्तार

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में 22 मई को एक दर्दनाक हादसे में सोते हुए व्यक्ति पर सिल्ट से भरी ट्राली पलट जाने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने नामजद वांछित अभियुक्त ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के अनुसार, नवादा शेखान निवासी सुनील कुमार प्रजापति (उम्र 45 वर्ष) झाड़ियों के बीच छाया में आराम कर रहे थे, तभी नगर निगम द्वारा सफाई के दौरान सतीपुर मोहल्ले से लाई गई सिल्ट ट्राली को बिना देखे पलट दिया गया। ट्राली के नीचे दबने और दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।घटना के संबंध में मृतक के पिता गिरवर सिंह की तहरीर पर थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सर्विलांस व अन्य तकनीकी सहायता से नामजद अभियुक्त ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त वास्तविक ट्रैक्टर, चालक और सफाई नायक के नामों का खुलासा भी हुआ है, जिनकी तलाश जारी है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ?एनीजेनी सर्विसेज? के नाम से वर्ष 2012 से नगर निगम बरेली को आउटसोर्सिंग सेवाएं दे रहा है, जिसमें लेबर व ट्रैक्टर-ट्राली सप्लाई शामिल है। वर्तमान में वह प्रतिदिन लगभग 250 लेबर और 40-45 ट्रैक्टर निगम को उपलब्ध कराता है। ट्रैक्टर की आपूर्ति में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।घटना के बाद अभियुक्तों द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जिसमें मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति के माध्यम से ट्रैक्टर बदलने की कोशिश की गई। इस संबंध में भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषी पाए जाने पर संबंधित धाराएं बढ़ाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।